Rudraprayag
भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुँची….
उत्तराखंड: भगवान मदमहेश्वर, जो पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात हैं, की चल विग्रह उत्सव डोली शुक्रवार को राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुँच गई। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने भगवान मदमहेश्वर का भव्य स्वागत किया। उन्होंने डोली के आगमन पर पुष्प वर्षा की, लाल-पीले वस्त्र अर्पित किए और विभिन्न पूजा सामग्रियों से अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की।
इस दौरान, डोली के राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचने पर एक भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालु भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। शुक्रवार को भगवान मदमहेश्वर की उत्सव डोली अगले पड़ाव के लिए गिरीया गांव पहुंचेगी, जहां रात का प्रवास होगा। इसके बाद, 23 नवम्बर को भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी, जहां 24 नवम्बर से शीतकालीन पूजा विधिवत शुरू की जाएगी।
भगवान मदमहेश्वर के इस महत्त्वपूर्ण यात्रा के दौरान ऊखीमठ में लगने वाले मेले की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। यहाँ पर लाखों श्रद्धालुओं के एकत्रित होने की संभावना है, जो भगवान मदमहेश्वर की पूजा अर्चना में भाग लेंगे।