Uttar Pradesh
नई नवेली दुल्हन पहुंची थाने, पति के बारे में बताई वो बात जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान !
आगरा/उत्तर प्रदेश – शादी में मिली मेकअप किट के सामान की कमी को लेकर एक दंपती के बीच विवाद बढ़ गया। पत्नी ने अपने पति से लिपिस्टिक और पाउडर लाने की फरमाइश की, लेकिन जब पति ने आश्वासन देने के बावजूद सामान नहीं लाया, तो पत्नी का मूड बिगड़ गया। बात बढ़ने पर पत्नी मायके चली गई और दो महीने बाद पुलिस से शिकायत की।
यह मामला आगरा शहर के एक दंपती का है, जिनकी शादी को चार महीने ही हुए थे। पत्नी को शादी में मेकअप किट दी गई थी, जिसमें कंपनी के उत्पाद शामिल थे। हालांकि, दो महीने में ही वह सामान खत्म होने लगे और पत्नी ने पति से नए सामान की मांग की। जब पति ने उसे नजरअंदाज किया, तो पत्नी के साथ विवाद बढ़ गया और सास से भी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने लगा। इसके बाद पति ने पत्नी को डांट भी लगाई, जिससे पत्नी मायके चली गई।
दो महीने बाद इस विवाद ने पुलिस का रुख किया, और फिर परिवार परामर्श केंद्र में मामला पहुंचा। पहली तारीख पर दंपती दोनों वहां पहुंचे, जहां काउंसलर ने मामूली विवाद को समझते हुए दोनों को समझाया और आपस में समझौता करा दिया।
#NewBridePoliceComplaint, #HusbandRevealedShockingFact, #BrideShockingDisclosure, #PoliceSurprisedbyBrideStatement, #BrideAllegationAgainstHusband