Dehradun

देशभर में डॉल्फिन की संख्या 6327 तक पहुंची, WII देहरादून ने किया आकलन…

Published

on

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिर (जूनागढ़) में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने देश में पहली बार नदी में डॉल्फिन की संख्या का अनुमान जारी किया। इस नए आकलन के अनुसार, अब डॉल्फिन की संख्या 6,327 होने का अनुमान है।

यह आकलन भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून द्वारा 2021 से 2023 के बीच किया गया, जिसमें 105 शोधकर्ताओं ने भाग लिया। भारतीय वन्यजीव संस्थान के निदेशक वीरेंद्र तिवारी के अनुसार, पिछली बार नमामि गंगा के तहत किया गया आकलन केवल गंगा और उसकी सहायक नदियों में हुआ था, जिसमें डॉल्फिन की संख्या 3500 थी। इस बार, ब्रह्मपुत्र और अन्य नदियों में भी सर्वेक्षण किया गया है, और संख्या बढ़कर 6327 हो गई है।

इस आकलन में 105 रिसर्चर, वन विभाग के 105 कर्मी और 32 गैर सरकारी संगठन के सदस्य शामिल थे। डॉल्फिन संरक्षण के कार्यों में और मदद मिलेगी, और भविष्य में बाघ की तर्ज पर डॉल्फिन के आकलन की रिपोर्ट एक निश्चित अंतराल पर जारी करने की योजना बनाई गई है।

आकलन के दौरान आठ राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 2397 डॉल्फिन पाई गईं, इसके बाद बिहार में 2220, पश्चिम बंगाल में 815, असम में 635, झारखंड में 162, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 95 और पंजाब में 3 डॉल्फिन का पता चला है।

#Dolphins #RiverSurvey #WIIDehradun #WildlifeConservation #India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version