Mumbai

युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के तलाक की असली वजह आई सामने! क्या मिस्ट्री गर्ल है कारण ?

Published

on

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा के तलाक की खबरें फिर से चर्चा में हैं। हाल ही में चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ मुंबई के एक होटल के बाहर देखा गया, जिससे उनके और धनाश्री के रिश्ते को लेकर नई अफवाहें उड़ने लगी हैं।

वीडियो में देखा गया कि युजवेंद्र चहल एक कैजुअल सफेद ओवरसाइज टी-शर्ट और बैगी लाइट ब्लू जींस में थे, वहीं उनके साथ एक लड़की डार्क ग्रीन ओवरसाइज स्वेटशर्ट पहने नजर आई। वीडियो में चहल को पैपराजी से बचते हुए अपना चेहरा छिपाते देखा गया, जिससे इनके रिश्ते को लेकर नए सवाल उठने लगे हैं।

धनाश्री और चहल के बीच तलाक की अफवाहें 2023 से आ रही हैं, जब धनाश्री ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से ‘चहल’ सरनेम हटा लिया था। हालांकि, चहल ने इसे सिर्फ अफवाह करार दिया था, लेकिन हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया, जिससे तलाक की अफवाहें फिर से तेज हो गई हैं।

अब तक किसी भी पक्ष ने तलाक या सेपरेशन की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#YuzvendraChahal, #DhanashreeVerma, #Divorcerumors, #Mysterygirl, #Relationshipissues

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version