ब्रेकिंग न्यूज़ चमोली।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कंचनगंगा के समीप भारी चट्टान टूटने के चलते मार्ग हुआ अवरुद्ध ।
बद्रीनाथ धाम से कुछ दूरी पर है कंचन गंगा ,
संबंधित विभाग की मसीनें सड़क को पूरी तरह से सुचारू करने में लगी।।
कंचन गंगा के समीप दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतारें।
पहाड़ों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह पर पूर्ण रूप से हुआ सुचारू।।
देर शाम से पहाड़ों में हो रही है मूसलाधार बारिश।