Crime
अभय शर्मा हत्याकांड में फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक भी की बरामद !
हरिद्वार: हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में हुए अभय शर्मा हत्याकांड में फरार चल रहे दूसरे आरोपी नागेंद्र को पुलिस ने रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। इससे पहले, मुख्य आरोपी नीरज शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
24 नवंबर को श्यामपुर क्षेत्र के रवासन नदी के किनारे एक अज्ञात शव मिला था, जिसका चेहरा कुचला हुआ था और गला जैकेट की डोरी से घोंटकर हत्या की गई थी। जांच के बाद शव की पहचान पश्चिमी दिल्ली निवासी अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई। आरोपियों ने उसे बाबा से सट्टे का नंबर दिलाने का झांसा देकर हरिद्वार बुलाया था।
मृतक की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। अब दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी से मामले का पटाक्षेप हो गया है।