Chamoli
बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा आईटीबीपी के जवानों के हाथो में 24 घंटे रहेगें तैनात।
बद्रीनाथ – चारों धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम कहा जाता है भगवान बद्री विशाल जी के धाम को जिस धाम के कपाट मात्र 6 महीना के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं आपको बता दें कि भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट आजकल शीतकालीन हेतु बंद है और ऐसे में बद्रीनाथ धाम में इस वर्ष भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 23 बटालियन के जवान मंदिर परिसर की सुरक्षा हेतु तैनात कर दिए गए हैं और अब भगवान बद्री विशाल जी के धाम में आईटीबीपी के जवान ही 6 महीने भगवान बद्री विशाल जी के मंदिर की सुरक्षा मैं 24 घंटे तैनात रहेंगे।
बता दें कि बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवांर ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने बद्रीनाथ धाम में आईटीबीपी के जवानों को धाम की सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है पिछले वर्ष भी आईटीबीपी के जवान के हाथों में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सौंप दी गई थी किशोर सिंह पंवार ने यह भी बताया कि बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकालीन हेतु बंद है ऐसे में धाम की सुरक्षा में पहले उत्तराखंड पुलिस के जवान और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी रहते थे लेकिन पिछले वर्ष से बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा आईटीबीपी के हाथों सौंप दी गई । हालांकि आजकल बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य भी चल रहे हैं जो मास्टर प्लान का कार्य आजकल बहुत तेजी से देखने को मिल रहा है और बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अंतर्गत कार्य करने वाले कई मजदूर धाम में अभी भी मौजूद हैं।