देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किया है कि राज्य के हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों के जिला पंचायतों के निवर्तमान अध्यक्षों को ही प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। इन पंचायतों का कार्यकाल आज, रविवार को समाप्त हो रहा है। अब छह महीने या नई जिला पंचायत के गठन तक, जो भी पहले होगा, निवर्तमान अध्यक्ष ही वहां के प्रशासक होंगे।
पंचायतीराज सचिव चंद्रेश कुमार ने बताया कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण राज्य में जिला पंचायतों के चुनाव समय पर नहीं कराए जा सके। हालांकि, हरिद्वार जिले में यह आदेश लागू नहीं होगा।
प्रशासकों को केवल सामान्य रूटीन काम देखने की जिम्मेदारी दी गई है। वे नीतिगत निर्णय नहीं लेंगे, लेकिन यदि कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न होती है, तो उस पर संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार के निर्देशों पर कार्रवाई की जाएगी।
#DistrictPanchayat, #AdministratorAppointment, #TenureExpiry, #ElectionPostponed, #CurrentPresident