Chamoli
रुद्रनाथ के दर्शनों की घड़ी करीब, 18 मई को भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट…
गोपेश्वर( चमोली): चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियाँ आरंभ हो गई हैं। बुधवार को शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ निकाला गया। इस मौके पर भारी संख्या में भक्तों ने डोली के दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।
डोली दो दिनों तक गोपीनाथ मंदिर परिसर में ही भक्तों के लिए दर्शनार्थ रखी जाएगी। इसके बाद 16 मई को डोली रुद्रनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी और 17 मई को रुद्रनाथ पहुंच जाएगी।
रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को प्रातः 6:00 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-विधि के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। इस शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में तीर्थयात्रियों और भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।
रुद्रनाथ मंदिर, पंचकेदारों में चौथा प्रमुख मंदिर है और यह मंदिर प्रकृति की गोद में, समुद्रतल से लगभग 3,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां भगवान शिव के मुख स्वरूप की पूजा होती है। कपाट खुलने के अवसर पर विशेष पूजा, भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।