Accident

लापरवाही से ढही दीवार, महिला मजदूर 30 मिनट तक मलबे में तड़पती रही….

Published

on

हल्द्वानी: हल्द्वानी के निर्माणाधीन हिल डिपो के पास बरेली रोड किनारे बन रही दीवार का एक हिस्सा रविवार दोपहर लापरवाही से ढह गया, जिससे वहां काम कर रही एक महिला मजदूर मलबे में दब गई। महिला आधे घंटे तक मलबे में तड़पती रही, लेकिन पुलिस के पहुंचने और महिला को मलबे से निकालने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया।

नरीमन तिराहे से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण के काम के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के लिए सड़क किनारे दीवार बनाई जा रही थी। हाल ही में इस दीवार का निर्माण हुआ था। रविवार को लोनिवि के ठेकेदार ने दीवार के दूसरी तरफ जेसीबी से खोदी गई जगह में मिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया, जबकि दीवार अभी पूरी तरह से पक्की नहीं हुई थी।

इसके कारण दीवार ढह गई और मलबा सड़क की ओर गिर गया, जिसमें शांति देवी नामक महिला मजदूर दब गई। महिला के हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसे तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि मलबे में सरिया होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई, लेकिन महिला को आखिरकार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने दीवार गिरने की जिम्मेदारी ली, लेकिन यह भी माना कि बिना तकनीकी राय और जानकारी के दीवार के दूसरी ओर मिट्टी भरने का कार्य किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ।

लोनिवि ने सुरक्षा के उपायों पर पुनः विचार करने का वादा किया, लेकिन फिलहाल इस मामले में कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई है। यह घटना सड़क निर्माण कार्यों में लापरवाही का गंभीर उदाहरण बन गई है, और इससे भविष्य में और बड़े हादसों की आशंका जताई जा रही है।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

 

#HaldwaniConstructionAccident, #WallCollapse, #FemaleLaborerInjured, #LapseinSafetyMeasures, #LONIVIContractorResponsibility

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version