Breakingnews
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के लागू होने का रास्ता साफ, कैबिनेट ने नियमावली को दी स्वीकृति…..
देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के क्रियान्वयन के प्रावधानों को लागू करने वाली नियमावली को मंजूरी दे दी गई है।
कैबिनेट ने इस नियमावली को स्वीकृत करते हुए मुख्यमंत्री को इसे लागू करने के लिए अधिकृत किया। इसके साथ ही अब राज्य में समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कानून इस माह के अंत तक लागू हो सकता है। UCC लागू होने से सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलेंगे, और इसके तहत व्यक्तिगत कानूनों में समानता लाई जाएगी।