Dehradun
आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज: तीन जिलो में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी….
देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम के बिगड़ने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है, जहां पर मध्यम से भारी बारिश, गर्जन के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना जताई गई है।
वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली की गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहने का अनुमान है।
#OrangeAlertUttarakhand #RainandHailstorm #WeatherForecastIndia #HeavyRainWarning #ThunderstormAlert