Crime
युवक को मोटरसाइकिल पर नकली पिस्तौल हवा में लहराकर लोगों को डराना पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी।
देहरादून – चलती मोटरसाइकिल पर नकली पिस्तौल लहराना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने वहां लोगों को डराया और हुड़दंग मचाते हुए लोगों को परेशान किया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो युवक को हिरासत में ले लिया गया।

आरोपी का शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली थी। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पिस्तौल लेकर लहरा रहा है। लोगों को डरा-धमका रहा है।
चौकी आईएसबीटी पुलिस ने मौके पहुंचकर चंद्रबनी चोयला के पास बुलेट मोटरसाइकिल सवार आरोपी सनी पांडे निवासी चंद्रमणि चोयला भूतोवाला देहरादून को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से डमी पिस्टल बरामद की गई। बताया कि कॉटेज भरकर पिस्टल से फायर जैसी आवाज निकाली जाती है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।