देहरादून – देहरादून के चर्चित व्हेलम बॉयज स्कूल से एक बेहद चौँकाने वाला मामला सामने आया है,8वीं कक्षा के एक छात्र के साथ उसी के साथियों ने रैगिंग और यौन उत्पीड़न कर डाला…!!!!मामले का पता चलते ही पूरे स्कूल मे अफरातफरी मच गयी चूँकि व्हेलम बॉयज पूरे भारत मे जाना माना स्कूल है और देश विदेश के कई बच्चे यहाँ पढ़ने आते हैं इसलिए अब स्कूल की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठने लगे हैँ…पीड़ित छात्र असम का बताया जा रहा हो और वहीँ इस मामले की FIR पीड़ित छात्र के पारिजनों द्वारा की गयी जिसके बाद जीरो FIR देहरादून के डालनवाला थाने मे ट्रांसफर हुई है और अब दून पुलिस इस मामले की तफ्तीश मे जुट गई है,
वहीँ स्कूल ने इस पूरे मामले का खंडन किया है स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता केन ने बताया कि इस मामले पर पीड़ित छात्र के पारिजनों ने पहले स्कूल को शिकायत की थी हालाँकि स्कूल द्वारा की गयी इंटरनल जांच पर ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया जिससे यह साबित हो कि छात्र के साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न हुआ है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर छात्र के साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न हुआ है तो फिर स्कूल प्रबंधन ही सवालों के घेरे में आ जायेगा जो अब तक इस घटना का खण्डन कर रहा था