देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पर्वतीय इलाकों में बिगड़ने वाले मौसम का मैदान में कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
आने वाले दिनों की बात करें तो 11 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में इजाफा हो सकता है, जो पिछले कुछ वर्षों में बदले मौसम पैटर्न का संकेत है। इसका मुख्य कारण यह है कि भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाकों में सर्दियों के मौसम में आने वाला पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बन्स) अब उत्तराखंड तक नहीं पहुंच पा रहा है। इससे न केवल दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, बल्कि रात का तापमान भी सामान्य से अधिक हो रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी हवाएं बारिश और बर्फबारी का माहौल बनाती हैं, लेकिन ये हवाएं अब उत्तराखंड तक नहीं पहुंच पा रही हैं। यही कारण है कि जनवरी के बाद फरवरी में भी न तो बारिश हो रही है और न ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।
#LightRain, #WesternDisturbance, #TemperatureRise, #HimalayanGlaciers, #WaterCrisis