देहरादून : प्रत्येक वर्ष मनाये जाने वाले नवरात्र पर कैबिनेट को इस वर्ष नए रूप में देखा जा सकता है ,जहाँ प्रदेश कि धामी सरकार एक ओर अपने तीन साल पूरे होने के जश्न की तैयारी कर रही है,वहीँ दूसरी और तीन कैबिनेट मंत्रियों कि विदाई समारोह के साथ साथ कैबिनेट में पांच खाली पद भरे जाने के संकेत मिल रहे हैं। नए मंत्रिमंडल द्वारा जारी किए जा रहे ड्राफ्ट में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का खास ध्यान रखा गया है , इस ड्राफ्ट पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगाई जाएगी .
सूत्रों के मुताबिक, धामी का यह दौरा एक विवाह समारोह में शामिल होने को लेकर था किन्तु कैबिनेट में फेरबदल को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के लिए धामी बाद में दिल्ली जाएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे को कैबिनेट में बदलाव की संभावना के तौर पर देखा गया है .
बहरहाल सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट में बदलाव को लेकर केंद्रीय नेताओं से पहले बातचीत होगी और क्षेत्रीय व जातीय संतुलन के हिसाब से वरिष्ठता व अनुभव के आधार पर मंत्री को चुना जायगा . चर्चा का यह सिलसिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बंगलूरू में 21 से 23 तक होने वाली प्रतिनिधि सभा के बाद शुरू हो सकता है। वहीँ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष प्रतिनिधि सभा में शामिल होंगे। 23 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम धामी केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करने के लिए दिल्ली जा सकते हैं। तब तक केंद्रीय नेताओं के आरएसएस की प्रतिनिधि सभा से लौट आने की संभावना है।