नैनीताल – कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी के लिए पहुंचे हिमाचल के पर्यटक की कार का चोरों ने शीशा तोड़ दिया। वह कार से लैपटॉप और हैंडबैग भी लग गए। पर्यटक ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हिमाचल के जिले के सोलन के रहने वाले वासू आहूजा पुत्र राजीव आहूजा ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि नौ फरवरी को वह कॉर्बेट पार्क के ढिकाला में जंगल सफारी को आए थे। कार को धनगढ़ी गेट के पास पार्किंग में खड़ा किया गया था। जब वह जंगल सफारी करके लौटे तब देखा कि कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था।
कार में बहन का लैपटॉप, मां का हैंडबैग चोरी हुआ था। हैंडबैग में बीस हजार रुपये, अंगूठी, कान के टॉपस थे। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश की जा रही है।