Rishikesh
ऋषिकेश में चोरों के हौंसले बुलंद , साईं मंदिर में की चोरी, , पुलिस जांच में जुटी…..
ऋषिकेश : ऋषिकेश में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पास स्थित साईं मंदिर में सामने आया है, जहां देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सुबह जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पुजारी पहुंचे, तो उन्होंने मंदिर के गेट के ताले टूटे हुए पाए। इसके बाद मंदिर में चोरी होने का पता चला। मंदिर से जुड़े रामचंद्र मुल्तानी ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया और पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पूछताछ की।
चोरों ने चोरी किए घंटा, दान पात्र और चाबियां
रामचंद्र मुल्तानी ने बताया कि पुलिस को मंदिर में हुई चोरी के बारे में तहरीर दे दी गई है। चोरों ने मंदिर में लगा एक बड़ा घंटा, दान पात्र और मंदिर की चाबियां चोरी कर लीं। इसके अलावा, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए ताकि उनकी पहचान न हो सके। इस घटना से भक्तों में गुस्सा और नाराजगी है।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पास स्थित साईं मंदिर में चोरी होने की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।