Crime
तीन बदमाशों ने दिन-दहाड़े व्यापरी पर की फायरिंग, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, देखे वीडियो…
रूडकी – गंगनहर कोतवाली इलाके के अम्बर तालाब में फायरिंग से हड़कम्प मच गया। दरअसल तीन युवक स्कूटी सवार होकर आए थे और अचानक से व्यापारी पर फायर झोंक दी।।गनीमत रही की गोली दुकान की छत से टकरा गई।।वही सूचना मिलतें ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें आरोपियों की करतूत कैद हो गयी।
