कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम जमुण में घटी।
बताया जा रहा है कि रात के समय बाघ ने अचानक महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला की पहचान गुड्डी देवी (55), पत्नी राजू भदूला के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही केटीआर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
डीएफओ कालागढ़, राहुल मिश्रा ने मृतक महिला की पहचान की पुष्टि की और कहा कि इस क्षेत्र में बाघों के हमलों की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
#CorbettTigerReserve #BufferZone #TigerAttack #WomanKilled #WildlifeIncident