Kotdwar
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघ ने महिला पर किया हमला, घटना स्थल पर हुई मौत…

कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम जमुण में घटी।
बताया जा रहा है कि रात के समय बाघ ने अचानक महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला की पहचान गुड्डी देवी (55), पत्नी राजू भदूला के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही केटीआर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
डीएफओ कालागढ़, राहुल मिश्रा ने मृतक महिला की पहचान की पुष्टि की और कहा कि इस क्षेत्र में बाघों के हमलों की घटनाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
#CorbettTigerReserve #BufferZone #TigerAttack #WomanKilled #WildlifeIncident
Kotdwar
बादल फटने से किश्तवाड़ में लैंसडौन की दो महिलाओं की मौत, शोक में डूबा परिवार

लैंसडौन (कोटद्वार) – गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने के कारण हुई एक दर्दनाक घटना में लैंसडौन की दो महिलाएं, दीपा अग्रवाल और उनकी जेठानी नीता अग्रवाल की जान चली गई। दीपा का शव पहले ही बरामद हो चुका था, जबकि उनकी जेठानी का शव बाद में मलबे से निकाला गया।
लैंसडौन स्थित व्यापार मंडल के सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि उनका परिवार मचैल माता मंदिर में दर्शन करने गया था। दीपा (50) अपने पति संदीप अग्रवाल, बेटे दक्ष (16), जेठ अशोक और जेठानी नीता के साथ मचैल माता के दर्शन के बाद मंदिर में आयोजित लंगर में बैठा हुआ था, तभी अचानक बादल फटने से मची बाढ़ की चपेट में आ गए। इस भयानक सैलाब में दीपा और नीता दोनों ही बह गईं, जबकि अशोक और उनका बेटा दक्ष किसी तरह अपनी जान बचा पाए।
मोहित गुप्ता ने पुष्टि की कि दोनों महिलाओं के शव मलबे से बरामद हो चुके हैं, और उनके शव उनके परिवार के पास लाए जा रहे हैं। इस दुखद घटना से लैंसडौन और ऊधम सिंह नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। दीपा और नीता की मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और रिश्तेदार, दोस्त, और गांववाले अब दुखी परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं।
मृतकों के परिवार में भारी शोक है और यह घटना पूरे इलाके में एक गहरे आघात के रूप में सामने आई है। दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है और लोग उन्हें इस कठिन समय में सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं।
Kotdwar
तिरंगा हर घर लहराएगा, क्रांतिकारियों की याद दिलाएगा : ऋतु खण्डूड़ी भूषण

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के आह्वान पर कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भव्य तिरंगा रैली में भाग लिया।
कोटद्वार: कोटद्वार भाभर के मोटाढांग से मालवीय उद्यान तक आयोजित कार एवं बाइक रैली में श्रीमती खण्डूड़ी भूषण ने कार्यकर्ताओं के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच देश के हर नागरिक को एक सूत्र में जोड़ने की है। हर घर पर तिरंगा फहराना, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा, “तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम कोटद्वार से यह संदेश दे रहे हैं कि हम सभी एकजुट हैं, और अपने वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाते रहेंगे, ताकि वे देश की सीमाओं पर उसी साहस और निष्ठा से रक्षा करते रहें। इस अवसर पर हमने उत्तरकाशी के धराली में हाल ही में आई आपदा के पीड़ितों को भी याद किया और उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।”
जिलाध्यक्ष श्री राज गौरव नौटियाल ने कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे गर्व, सम्मान और बलिदान का प्रतीक है। कोटद्वार की जनता ने आज अद्भुत एकता और देशभक्ति का परिचय दिया है।”
मेयर श्री शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा, “तिरंगा यात्रा से देशभक्ति का जो ज्वार उमड़ा है, वह हमारे बच्चों और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल करेगा।”
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री राजेंद्र अन्थवाल, इफको डायरेक्टर श्री उमेश त्रिपाठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री जगमोहन रावत, मण्डल अध्यक्ष श्री आशीष रावत, श्री विकाशदीप मित्तल, श्रीमती प्रेमा खंतवाल, पार्षद श्री सौरव नौडियाल, श्री राजेंद्र बिष्ट, श्री शशिकांत जोशी, श्री प्रमोद केष्टवाल, श्री रजनीश बेबनी, श्रीमती नीरू बाला खंतवाल, श्रीमती सिमरन बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
Dehradun
अच्छी ख़बर: कोटद्वार से देहरादून सीधी ट्रेन का रास्ता साफ, यात्रियों को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा!

कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार से राजधानी देहरादून तक रेल सेवा शुरू करने पर गंभीरता से विचार किया है। अगर यह योजना सफल होती है…तो हजारों यात्रियों को आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलने वाली है और सफर पहले से कहीं ज्यादा सुगम हो जाएगा।
बीते रविवार दोपहर सांसद बलूनी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के साथ कोटद्वार रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत से कोटद्वार से चलने वाली ट्रेनों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और रेल सेवाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की।
स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक फिलहाल कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच तीन पैसेंजर ट्रेनें रोजाना चलती हैं। इसके अलावा सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटद्वार–आनंद विहार एक्सप्रेस दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों में कोच बढ़ाने का भी प्रस्ताव सामने आया है।
सांसद बलूनी ने बताया कि 1885 में स्थापित कोटद्वार रेलवे स्टेशन का यार्ड अब तक विकसित नहीं हो पाया है…जबकि इसके विकसित होने से नई रेल सेवाओं की शुरुआत का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कोटद्वार से देहरादून तक ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने स्टेशन की सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए रेलवे सीमा में दीवार बनाने की जरूरत पर जोर दिया। वहीं सांसद बलूनी ने स्टेशन पर निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज और मुख्य हाल के सामने बने रास्ते की योजना में सुधार के लिए जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात करने की बात कही।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो