Maharastra

आज भारतीय शेयर बाजार में हलचल, सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली का दबाव….

Published

on

मुंबई : गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही। प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 47.56 अंक की मामूली बढ़त के साथ 80,281.64 पर खुला, जबकि निफ्टी में 0.0031% की गिरावट के साथ 24,274.15 पर कारोबार शुरू हुआ। इसके बाद सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 47.47 अंक यानी 0.059% की बढ़त के साथ 80,281.55 पर और निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.095% की मामूली बढ़त के साथ 24,297.95 पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही भारी गिरावट के साथ लाल निशान में पहुंच गए। आज 11:28 बजे तक सेंसेक्स 782.30 अंक यानी 0.98% की गिरावट के साथ 79,451.77 पर और निफ्टी 224.05 अंक यानी 0.92% की गिरावट के साथ 24,050.85 पर कारोबार कर रहा था।

अदाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी

दूसरी ओर, अदाणी समूह के शेयरों में भारी तेजी देखी जा रही है। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड जैसे कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। यह तेजी अदाणी समूह द्वारा किए गए स्पष्टीकरण के बाद आई, जिसमें उन्होंने साफ किया कि गौतम अदाणी और अन्य समूह के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोपों का कोई आधार नहीं है।

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख

आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख देखने को मिला। रियल्टी, FMCG और मीडिया इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

कल का बाजार रुझान

बीते दिन (27 नवंबर) उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स ने 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद किया था। वहीं, निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ था।

#StockMarket #Sensex #Nifty #AdaniGroup #MarketUpdate #IndianStocks #ShareMarket #BSE #NSE #FMCG #RealEstate #Investment #StockNews #MarketTrends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version