Nainital

नैनीताल में महाकुंभ के चलते पर्यटन कारोबार प्रभावित, होटल कारोबारियों ने दी 50% तक छूट…

Published

on

नैनीताल: महाकुंभ के कारण लाखों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज का रुख किया है, जिससे नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थल पर सैलानियों की आमद में कमी आई है। परिणामस्वरूप, होटल कारोबारी अपने कमरे किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। वर्तमान में जहां एक कमरे की कीमत चार हजार रुपये थी, वही अब यह दो से ढाई हजार रुपये में मिल रही है।

कैंची धाम, नैनीताल और आसपास के अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना जारी है, लेकिन महाकुंभ की ओर श्रद्धालुओं का रुझान बढ़ने के कारण नैनीताल के पर्यटन व्यवसाय पर असर पड़ा है। होटल एंड रेस्टोरेंट नैनीताल के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया, “कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या हमेशा बनी रहती है, लेकिन महाकुंभ के चलते नैनीताल, भवाली और मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या में कमी आई है।”

राजकुमार गुप्ता, एक पर्यटन कारोबारी, ने बताया कि महाकुंभ की वजह से नैनीताल में सैलानियों की कमी महसूस हो रही है, इसलिए होटल कारोबारियों ने 40-50% तक छूट देने का फैसला किया है।

हालांकि, रविवार को कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण जाम की स्थिति बन गई, जिससे स्थानीय व्यापारियों और श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। खैरना पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी वाहनों को सड़क किनारे रोक दिया। वहीं, अन्य पर्यटक स्थलों जैसे भीमताल, नौकुचियाताल और मुक्तेश्वर में सैलानियों की आवाजाही जारी रही, जिससे वहां पर्यटन कारोबार अच्छा रहा।

नैनीताल में इस वक्त पर्यटक अपनी पसंदीदा एक्टिविटीज जैसे नौकायन, कायकिंग, जॉरबिंग, पैराग्लाइडिंग और जीप लाइन का लुत्फ उठा रहे हैं।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

#Mahakumbhimpact, #Nainitaltourism, #Hoteldiscounts, #KainchiDhamcrowd, #Nainitaltravelbusiness

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version