अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। लमगड़ा ब्लॉक के कपकोट गांव के पास दिल्ली से शव लेकर आ रही एक एंबुलेंस खाई में गिर गई, जिसमें सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बमणस्वाल निवासी भुवन चंद्र उप्रेती का दिल्ली में निधन हो गया था। उनका शव लेकर परिवार के सदस्य 28 फरवरी की रात को एंबुलेंस से दिल्ली से बमणस्वाल आ रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस लमगड़ा से बमणस्वाल जाने वाले रास्ते पर लगभग 5 किलोमीटर आगे कपकोट गांव के पास पहुंची, वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया।
हादसा लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क धंसने के कारण हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लमगड़ा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान घायल हुए बमणस्वाल निवासी गंगा उप्रेती, लाडो सराय दिल्ली निवासी विनोद भट्ट (50 वर्ष), उमा तिवारी और एंबुलेंस के चालक सुनील को सड़क तक लाकर लमगड़ा अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अल्मोड़ा बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल विनोद भट्ट की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, मृतक भुवन चंद्र उप्रेती के शव को निकालकर बमणस्वाल भेज दिया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की तफ्तीश की जा रही है।
#Ambulance #Accident #Fatalities #RescueOperation #Almora