Udham Singh Nagar

बाजपुर में दर्दनाक हादसा: बाढ़ देखने गए 11 साल के मासूम की डूबकर मौत, गांव में मातम

Published

on

बाजपुर। उत्तराखंड के बाजपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। लेवड़ा नदी में आई बाढ़ का नजारा देखने गए 11 साल के किशोर यश की डूबकर मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

रविवार को पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद लेवड़ा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। गांव खमरिया निवासी यश अपने दोस्तों के साथ बेरिया दौलत रोड पर बाढ़ देखने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहता चला गया। साथ में मौजूद बच्चों ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद टाट वाले बाबा मंदिर के पास बनी नहर में यश को ढूंढ निकाला। उसे आनन-फानन में उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मौके पर एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, भाजपा नेता राजेश कुमार, गौरव शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव के लोग इस दुखद घटना से सदमे में हैं, किसी को यकीन नहीं हो रहा कि महज बाढ़ का नजारा देखने निकला एक मासूम बच्चा अब उनके बीच नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version