Accident
देहरादून में दर्दनाक हादसा: सीमेंट ट्रेलर से टकराई कार, चार की मौके पर मौत !
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सीमेंट से लदे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी।
पुलिस और स्थानीय के मुताबिक हरियाणा नंबर की यह कार तेज गति से आ रही थी और ट्रेलर चेकपोस्ट पर खड़ा था…तभी यह भीषण टक्कर हुई।
कार में सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रेलर में धंस गया। मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के अगले हिस्से को काटकर दो शवों को बाहर निकाला।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। शुरुआती अंदेशा है कि तेज रफ्तार और ड्राइवर की झपकी इस हादसे की वजह हो सकती है।
#Dehradunroadaccident #Asharodicheckpoint #crashHaryanacarcollision #Trailerrearendcollision