Accident
देहरादून-कौड़ियाला में ट्रक दुर्घटना, वाहन की कटिंग कर sdrf ने निकाला बाहर !
देहरादून – देहरादून-कौड़ियाला के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, ट्रक तोताघाटी से पहले अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। स्थानीय लोगों ने एक घायल व्यक्ति को पहले ही अस्पताल भेज दिया था, जबकि दूसरा व्यक्ति ट्रक में फंस गया था।
एसडीआरएफ टीम ने उपकरणों की सहायता से काफी प्रयास किया और फंसे हुए व्यक्ति को ट्रक से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तत्परता दिखाई, जिससे समय रहते ट्रक में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
#Truck, #accident, #Dehradun, #Kaudiyala, #SDRF, #pulled, #vehicle, #cutting, #dehradun #uttarakhand