Breakingnews
यहां ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में जीजा-साले की मौके पर ही मौत
प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन तेज रफ्तार के कारण लोग जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार के बुग्गावाला का है जहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।
बुग्गावाला में सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत
हरिद्वार के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी तेलपुरा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहित उर्फ काका और सचिन निवासी बिहारीगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।