Crime

नकली गोल्ड दिखाकर गोल्ड लोन लेने की कोशिश , उत्तर प्रदेश के दो अपराधी गिरफ्तार….

Published

on

ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो नकली सोने की ज्वैलरी दिखाकर बैंक से गोल्ड लोन लेने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से नकली सोने की ज्वैलरी बरामद की है, जिसके बाद कार्रवाई तेज कर दी गई है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर एस खोलिया ने बताया कि 13 फरवरी को आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश शाखा में लोन लेने आए सुरेंद्र और संतोष जनक को बैंक के गोल्ड लोन एक्सपर्ट हिमांशु रस्तोगी ने जब ज्वैलरी की जांच की तो वह नकली पाई गई। दोनों आरोपियों ने नकली सोने को असली बताकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की थी। जांच में सामने आया कि सुरेंद्र ने इससे पहले 336000 रुपए और संतोष जनक ने 803175 रुपए का लोन इसी शाखा से धोखाधड़ी करके लिया था।

ऋषिकेश पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेंद्र, निवासी विनोद विहार कालोनी, छिद्दरवाला, देहरादून और संतोष जनक, निवासी फरह वार्ड 1, शाही सराय फतेहा, मथुरा के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी संतोष जनक ने बताया कि वह आगरा में गाइड का काम करता था, जहां उसकी मुलाकात अभियुक्त राजेंद्र से हुई थी, जो लेबरी का काम करता था। दोनों ने मिलकर पहले भी नकली ज्वैलरी से बैंक से गोल्ड लोन लिया था। इस बार भी वे दोनों नकली ज्वैलरी के साथ बैंक में लोन लेने पहुंचे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version