Pithauragarh

निर्मंधीन सडक में दो बाइक सवार व्यक्ति गिरे गड्डे में एक की मौत, परिजनों ने निर्माण कर रही कम्पनी पर कारवाई की मांग।

Published

on

बलुवाकोट- निर्मंधीन सडक पर बाइक सवार दो व्यक्ति गड्ढे  में गिर गये, जिसमे एक व्यक्ति घायल और एक की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों व ग्रामीनी ने थाने पहुंचकर सडक निर्माण कर रही कम्पनी के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन से कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

पिथौरागढ़ जिले के बलुवाकोट थाना क्षेत्र में मो0सा0 से ढुंगातोली की तरफ जा रहे दो युवक भरत सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी नकतड़ थाना बलुवाकोट पिथौरागढ़ उम्र 23 वर्ष तथा चालक धीरज पुत्र वीर राम निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष, जो निर्माणाधीन सड़क हाईवे पर बीच में बने गड्ढे में गिर गये थे। जिसमें भरत सिंह घायल हो गया और धीरज की मृत्यु हो गयी।

घटना के बाद मृतक धीरज के परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के विरुद्ध लापरवाही बरतने के लिए थाना बलुवाकोट में विरोध प्रदर्शन किया गया, तथा संबंधित के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या द्वारा थाना बलुवाकोट में सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के विरुद्ध धारा 304A IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version