Accident
मसूरी-देहरादून मार्ग पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत, एक कार दुकान में घुसी…
मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर शनिवार सुबह भट्टा गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो कारें आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान को काफी नुकसान पहुंचा। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून से मसूरी की ओर आ रही एक कार गलत दिशा में चल रही थी। इसी दौरान मसूरी से देहरादून की ओर जा रही दूसरी कार से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मसूरी से आ रही कार नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई, जिससे दुकान की दीवारें और सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरी कार भी टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों वाहनों को कोलूखेत पुलिस चौकी ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना का पूरा विवरण पास के एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।
मसूरी पुलिस का कहना है कि हादसा पूरी तरह से गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से हुआ है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
#MussoorieCarAccident #BhattaGaonCrash #VehicleHitsShop #WrongLaneCollision #MussooriePoliceInvestigation