Breakingnews
हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा, बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत
प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में गुरूवार सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हरिद्वार में बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत
हरिद्वार में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके बा ट्रक और बस की चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त दोनों बाइकों पर चार लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार ट्रक के नीचे और दूसरा बस के नीचे चला गया। जिस से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
हादसे में जहां दो युवकों की मौत हो गई। तो वहीं दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत नाजुक बता रहे हैं। ओवरलोड और तेज रफ्तार के कारण हुए हादसे के कारण जियापोता में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद लोगों में भारी रोष है। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक और बस दोनों मौके से फरार हो गए हैं। कनखल पुलिस ने वाहनों की तलाश शुरू कर दी है।