Haridwar
रेलवे ट्रैक पर मिलीं दो किशोरियां, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर…
लक्सर (हरिद्वार): हरिद्वार जिले के लक्सर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार देर रात लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुड़ी भगवानपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे दो किशोरियां बेहोशी की हालत में पड़ी मिलीं। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि दोनों किशोरियां आसपास के गांव की रहने वाली हैं। वे गुरुवार शाम से ही लापता थीं और गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद से उन्हें किसी ने नहीं देखा था। देर रात रेलवे ट्रैक के पास उनकी स्थिति ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।
पुलिस का कहना है कि घटना की सही वजह दूसरी किशोरी के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से मामले को खंगाला जा रहा है।
गांव में इस घटना से दहशत और चिंता का माहौल है। परिजन और ग्रामीण इसे रहस्यमयी मान रहे हैं और सभी को अब दूसरी किशोरी के बयान का इंतजार है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
#HaridwarGirlsIncident #LaksarRailwayTrack #MinorGirlsFoundUnconscious #HaridwarPoliceInvestigation #TeenGirlDeathCase