Accident

पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, गहरी खाई में गिरी सेंट्रो कार !

Published

on

पिथौरागढ़: शनिवार देर शाम थल डीडीहाट सड़क पर एक सलेटी रंग की सेंट्रो कार (यूके 05 – 9609) अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे दाफिला गांव के दो युवकों की मौत हो गई। यह दोनों युवक घूमने के लिए घर से कार से निकले थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे थे। परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

रविवार सुबह साढ़े नौ बजे किसी व्यक्ति की नजर बकरी चराते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार और शवों पर पड़ी। उसने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची।

थल थाने के थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या के नेतृत्व में पुलिस और स्थानीय युवाओं की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रस्सी के सहारे स्थानीय लोगों की मदद से पहले शव को खाई से बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान सुरेंद्र सिंह रावत (30) के रूप में हुई। सुरेंद्र थल में स्थित शिव फ्यूल्स पेट्रोल पंप में कार्यरत थे और उनका एक साल पहले विवाह हुआ था।

दूसरे शव की पहचान सुनील सिंह बोरा (24) के रूप में हुई, जो पॉलिटेक्निक कॉलेज बांसबगड़ में द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसका शव खाई में 200 मीटर दूर पड़ा हुआ था, जिसे रस्सी के सहारे बड़ी मुश्किल से सड़क पर लाया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग भेज दिया। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है, और स्थानीय लोग हादसे को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

#Pithoragarh, #Caraccident, #Rescueoperation, #Deepgorge, #Fatalcrash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version