Crime
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस ने बिछाया अपना जाल , लाखों की चरस और स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार….
विकासनगर : ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना क्षेत्रों में नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद थाना सेलाकुई पुलिस ने एक चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12.29 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर साहिल थाना सहसपुर क्षेत्र का निवासी है। उसने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति करने के लिए स्थानीय नशेड़ियों से कम दामों में स्मैक खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचने का प्रयास कर रहा था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सेलाकुई में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इसके अलावा, विकासनगर क्षेत्र से भी पुलिस ने एक और नशा तस्कर को 120 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर पौंटा रोड विकासनगर से की गई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह आरोपी पहले भी जेल जा चुका है, और पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।