Breakingnews

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का देहरादून दौरा, मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत……

Published

on

देहरादून: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत और संगठन के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे का मुख्य उद्देश्य मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के कार्यक्रम में भाग लेना है। वे प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उनके प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी से होगी चर्चा
इसके बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। राज्य के समग्र विकास और संगठनात्मक विषयों पर मंथन किया जाएगा, जिससे राज्य की प्रशासनिक नीतियों में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

दून विश्वविद्यालय में यू कास्ट का कार्यक्रम
अमित शाह शाम को दून विश्वविद्यालय में आयोजित यू कास्ट के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जहां वह युवाओं से संवाद करेंगे और विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा व प्रशासनिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे।

दिल्ली के लिए प्रस्थान
अपनी देहरादून यात्रा के अंतिम चरण में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरे से राज्य के विकास के लिए कई अहम योजनाओं की घोषणा हो सकती है, और केंद्र सरकार की योजनाओं का राज्य में प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

 

Advertisement

#AmitShah #DehradunVisit #Uttarakhand #CMDhami #GovermentOfIndia #IASTraining #StateDevelopment #DoonUniversity #LalBahadurShastriAcademy #UttarakhandNews #PoliticalVisit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version