Haridwar

ARTO निखिल शर्मा की अनोखी पहल, आमजन को मिल रही इससे राहत !

Published

on

हरिद्वार: आम जनता को सरकारी दफ्तरों में बार-बार लाइन लगाने और भटकने से राहत दिलाने के लिए हरिद्वार एआरटीओ कार्यालय ने एक नई पहल की है। अब यहां आने वाले लोगों को अपने कार्यों के लिए डिजिटल टोकन सिस्टम के ज़रिए सुविधा दी जा रही है।

इस प्रणाली की खास बात यह है कि इसका सॉफ्टवेयर किसी आईटी कंपनी ने नहीं…बल्कि खुद एआरटीओ निखिल शर्मा ने तैयार किया है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पृष्ठभूमि से आने वाले निखिल शर्मा ने महसूस किया कि कार्यालय में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए एक डिजिटल टोकन सिस्टम जरूरी है।

जब उन्होंने विभिन्न सॉफ्टवेयर कंपनियों से जानकारी ली…तो टोकन सिस्टम के सॉफ्टवेयर की कीमत काफी अधिक थी। इसके बाद उन्होंने खुद ही यह सिस्टम डेवलप किया और ऑफिस में लागू कर दिया।

अब कार्यालय में आने वाले लोग वेटिंग रूम में लगी स्क्रीन पर अपना टोकन नंबर देख सकते हैं और बिना अफरा-तफरी के orderly तरीके से अपना काम करवा रहे हैं।

लोगों को इस सिस्टम से काफी राहत मिल रही है…और इसकी सराहना भी हो रही है।

 

 

 

 

 

#PublicServiceInitiative #OfficeEfficiency #AdministrativeReform #CitizenConvenience #NikhilSharmaARTO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version