Uttar Pradesh

UP Police Constable Cut Off Released: जानें किस वर्ग की कितनी रही कटऑफ, फिजिकल टेस्ट की तारीख तय !

Published

on

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा कट ऑफ जारी कर दी गई है। 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त माह में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसकी कटऑफ लिस्ट उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को जारी कर दी। परीक्षार्थी अपना परिणाम uppbpb.gov.in पर या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख पाएंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह जानकारी दी है। सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में दस पालियों में हुआ था। अभ्यर्थियों के लिए सूची पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की साइट पर देखी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 और 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा हुई थी।
परीक्षा के अंकों की श्रेष्ठता और आरक्षण के लंबवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) के लिए अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची और तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइटhttps://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है।

आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु…

— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 21, 2024 UP Police Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। फिर कैप्चा भरें, इसके बाद आपको साइन करना होगा। फिर आपका परिणाम दिख जाएगा। अगर आप परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं तो नीचे हरे रंग में लिखा आएगा, Congratulations, You have been shortlisted for DV/PST।

#UPPoliceConstableCutOff,  #UPPoliceResult 2024, #PhysicalTest, #UttarPradeshPoliceRecruitment, #ConstableExam2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version