Delhi

फेसबुक मैसेंजर मे आया काम का फीचर, अब भेज सकेंगे एचडी फोटोज।

Published

on

नई दिल्ली – दुनिया का मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉम फेसबुक का करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में फेसबुक समय-समय पर नए-नए अपडेट लाता रहता है। ऐसे में हालिया अपडेट में फेसबुक ने एक बड़ा अपडेट दिया है। फेसबुक मैसेंजर के जरिए अब अच्छी गुणवत्ता वाली यानी एचडी फोटोज भी भेजी जा सकती हैं। इसके साथ ही 100एमबी तक की फाइल भी आसानी से किसी भी यूजर को भेज सकते हैं।

आपको बता दें कि फेसबुक पर जब भी एचडी फोटो भेजी जाएगी, तब एक इंडीकेटर आएगा, जिसमें दाई ओर एचडी बैज का सिग्नल मिलेगा। फेसबुक के मुताबिक, यूजर्स अभी भी एसडी फोटोज भेज सकते हैं, जो कि कम डेटा की खपत करती है। वहीं, एचडी फोटोज भेजने के लिए किसी भी चैट में जाकर अलग से इसका विकल्प नजर आएगा।

फेसबुक मैसेंजर में किसी भी चैट में जाकर सबसे पहले भेजने वाली फोटो को चुनना होगा। इसके लिए मेन्यू में एचडी फोटो टोंगल के बाद सेंड पर क्लिक करना होगा। वहीं, अगर आप एक से अधिक फोटोज भेजना चाहते हैं तो उसके लिए भी अपडेट है। आपको एक एल्बम तैयार करनी होगी, या फिर उसका नाम बदलना होगा। इसके बाद उस एल्बम से फोटो को हटा सकते हैं या फिर किसी फोटो को जोड़ सकते हैं। इसके बाद आसानी से मीडिया मेन्यू से किसी एक व्यक्ति को या फिर समूह में फोटोज भेज सकते हैं।

इसके अलावा मेटा ने हाल ही में एचडी मीडिया भेजने का विकल्प भी दिया। इसके जरिए एचडी फोटोज अपने आप चली जाएंगी। ये फीचर उसी तरह से काम करता है, जैसे टेलीग्राम प्लेटफॉर्म पर होता है। यहां पर यूजर्स को 2जीबी तक की फाइल्स को मुफ्त में भेजने का विकल्प भी दिया जाता है।

 

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version