Dehradun

उत्तराखंड: 186 साल पुराना राष्ट्रपति आशियाना अब आम लोगों के लिए, अप्रैल में खुलेगा दरवाजा !

Published

on

देहरादून: देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना आगामी अप्रैल माह से आम लोगों के लिए खोला जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने देहरादून पहुंचकर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान राष्ट्रपति आशियाना परिसर को जनता के लिए खोलने की तैयारी और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था पर चर्चा की गई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आदेश के बाद, अब देहरादून स्थित यह 186 साल पुराना राष्ट्रपति आशियाना जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 21 एकड़ में फैला यह परिसर वर्तमान में राष्ट्रपति बाडीगॉर्ड (पीबीजी) द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है।

आम जनता के लिए इस ऐतिहासिक स्थल को खोलने से पहले आवश्यक तैयारियों के तहत शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय से अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में उत्तराखंड सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ परिसर के उपयोग के तौर-तरीकों पर विचार किया गया।

क्या मिलेगा आम लोगों को?

  • मुख्य भवन तक पहुंच: आम लोग परिसर के मुख्य भवन तक पहुंच सकेंगे और राष्ट्रपति आशियाना के ऐतिहासिक महत्व को देख सकेंगे।
  • इतिहास से परिचित होने का मौका: लोग भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और राष्ट्रपति आशियाना के 186 साल पुराने अस्तबल को भी देख सकेंगे।
  • खूबसूरत बाग और कैफेटेरिया: परिसर में स्थित सुंदर बागों और कैफेटेरिया का भी लोग आनंद ले सकेंगे।

बैठक में यह तय किया गया कि परिसर में आने वाले लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे कि बिजली, पानी और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में पीबीजी के सीओ कर्नल अमित बेरवाल, ओएसडी स्वाति शाही, उत्तराखंड शासन के सचिव शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पांडे, डीएम देहरादून स्वीन बंसल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह निर्णय राष्ट्रपति के पिछले आदेशों के अनुरूप लिया गया है, जिनमें हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति नीलायम और मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास को भी आम जनता के लिए खोलने का निर्देश दिया गया था।

 

 

 

#PresidentialEstate, #PubliAccess, #Dehradun, #HistoricalSite, #PBGRegiment,#MannKiBaat,#LasVegasGP, #Max Verstappen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version