Dehradun

UTTARAKHAND : मॉक ड्रिल की पूरी तैयारी, शाम 4 बजे से पांच इलाकों में होगा अभ्यास….

Published

on

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था और नागरिक जागरूकता को लेकर केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित मॉक ड्रिल का आयोजन आज बुधवार शाम 4 बजे देहरादून में किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल की सभी तैयारियां प्रशासन और सिविल डिफेंस विभाग ने पूरी कर ली हैं।

जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें मॉक ड्रिल की रूपरेखा और ज़मीनी तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर में आराघर चौकी, धारा चौकी, एनआईईपीवीडी, कलेक्ट्रेट और लक्खीबाग पुलिस चौकी पर लगे एयर रेड सायरन का परीक्षण किया गया और सभी उपकरण सक्रिय और कार्यशील पाए गए।

मॉक ड्रिल में क्या होगा खास?

  • शाम 4 बजे जैसे ही सायरन बजेगा, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक लोगों को बड़े आवासीय और सरकारी भवनों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास करेंगे।

  • इस दौरान लोगों को बताया जाएगा कि एयर रेड की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया दें, कैसे खुद को सुरक्षित रखें और ब्लैकआउट के दौरान किन वस्तुओं का प्रयोग करें और किनसे बचें।

  • पांच इलाकों में विशेष अभ्यास किया जाएगा, जिसमें रेस्पॉन्स टाइम (सायरन बजने से लेकर टीम की प्रतिक्रिया तक) को विशेष रूप से परखा जाएगा।

डीजी सिविल डिफेंस पीवीके प्रसाद का बयान: मॉक ड्रिल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एयर रेड सायरन परीक्षण में पूरी तरह सही पाए गए हैं। यह ड्रिल केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि लोगों को आपदा और आपात स्थिति के लिए तैयार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

पुलिस भी अलर्ट मोड पर

मॉक ड्रिल के दौरान स्थानीय पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि कहीं भी भीड़भाड़, भ्रम या अव्यवस्था की स्थिति न बने। इस ड्रिल से न केवल नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी बल्कि प्रशासनिक मशीनरी की तैयारियों का भी वास्तविक मूल्यांकन हो सकेगा।

#UttarakhandMockDrill #AirRaidSirenAlert #EmergencyPreparednessIndia #CivilDefenseExercise #DehradunSafetyDrill

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version