Chamoli

उत्तराखंड: जनप्रतिनिधि की नाबालिग बेटी से छेड़खानी, सेना का जवान गिरफ्तार

Published

on

थराली(चमोली): उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित थराली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है…जहां एक स्थानीय जनप्रतिनिधि की नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप सेना के एक जवान पर लगा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थराली थाना प्रभारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि सेना के जवान ने रविवार को उनकी बेटी को आर्मी कैंटीन में सामान देने के बहाने बुलाया और वहां उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह घटना रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है, जब किशोरी अपने पालतू मवेशियों को घुमाने ले जा रही थी। इसी दौरान कैंटीन में तैनात हवालदार रविन्द्र कुमार ने उसे बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। किशोरी ने किसी तरह खुद को बचाया और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

घटना के बाद परिजनों ने न सिर्फ पुलिस को तहरीर दी..बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर न्याय की गुहार भी लगाई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी देखने को मिली।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने के बाद आरोपी जवान रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सेना के अधिकारियों से संपर्क कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version