Dehradun
UTTARAKHAND: चारधाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिए गठित होगा प्राधिकरण, 3.80 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण…
देहरादून: उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होने जा रही है। इस यात्रा की तैयारियों में संबंधित विभाग पूरी तरह से जुटे हुए हैं। चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई है, और 21 मार्च तक 3 लाख 80 हजार श्रद्धालुओं ने अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह चारधाम यात्रा की तैयारियों की स्वयं समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चारधाम यात्रा को और बेहतर और व्यवस्थित बनाने के लिए चारधाम यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा, जो यात्रा के संचालन को विधिवत रूप से संचालित करेगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चारधाम के आसपास के क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा, “रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभागवार समीक्षा की जाएगी।” इस दौरान, उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड सरकार अवैध अतिक्रमण, अवैध मदरसों और मजारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “जो भी अवैध है, उसे कानूनी रूप से सही किया जाएगा और जब तक अवैध अतिक्रमण हटाए नहीं जाएंगे, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।”
चारधाम यात्रा के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे इन प्रयासों से यह उम्मीद जताई जा रही है कि यात्रा के पहले चरण में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं होगी और यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।
#CharDhamYatra #RegistrationProcess #AuthorityFormation #Registrations #UttarakhandGovernment