Dehradun
UTTARAKHAND: सहकारी समितियों के चुनाव की तारीख तय, 18 और 19 मार्च को होंगे चुनाव, पहले के चुनाव रद्द…
देहरादून: उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनाव 18 और 19 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने इस चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसके तहत प्रदेशभर में विभिन्न पदों के लिए चुनाव होंगे।
18 मार्च को सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव होंगे, जबकि 19 मार्च को सभापति, उपसभापति और अन्य संस्थाओं के लिए भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा।
सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे ने बताया कि पहले जिन सीटों पर चुनाव कराए गए थे, उनमें से निर्विरोध निर्वाचन को छोड़कर बाकी सभी चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। जिन सीटों पर चुनाव पहले हुए थे, वहां अब नए सिरे से चुनाव होंगे।
चुनाव के दौरान करीब डेढ़ लाख सदस्य मतदान नहीं कर सकेंगे, क्योंकि उनके नाम नई सूची में शामिल किए गए हैं। ऐसे में इन सदस्यो को आगामी चुनाव में मतदान का अधिकार नहीं मिलेगा।
#CooperativeElections #ElectionDates #ElectionAuthority #NewVoterList #ManagementCommitteeElection