Dehradun

उत्तराखंड: प्राकृतिक आपदा से बेहाल देहरादून, ट्रैफिक रूट बदले, मसूरी का रास्ता आज भी बंद

Published

on

देहरादून: बीते दिनों भारी बारिश और भूस्खलन के चलते देहरादून में कई पुल और सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसी कारण आने-जाने वाले कई प्रमुख रूटों को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सहयोग करें।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की योजना लागू की गई है। वैकल्पिक मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को दिशा और रास्ते की जानकारी आसानी से मिल सके और अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।

यह रहेगी नई ट्रैफिक व्यवस्था…

विकासनगर से देहरादून आने वाले वाहन अब धूलकोट तिराहा से डायवर्ट होकर सिंघनीवाला तिराहा – नया गांव होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।

भाऊवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से आने वाले ट्रैफिक को बालाजी धाम से डायवर्ट किया जाएगा, जो बडोवाला होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी के रास्ते शहर पहुंचेंगे। इन्हीं रास्तों से वापसी भी होगी।

देहरादून शहर से विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई की ओर जाने वाले वाहन रागड़वाला तिराहा से होकर बडोवाला – सिंघनीवाला – धूलकोट के रास्ते भेजे जाएंगे।

हिमाचल, चंडीगढ़ या पांवटा साहिब जाने वाले यात्री अब सेंट ज्यूड चौक – बडोवाला – विकासनगर के रास्ते जाएंगे।

सहारनपुर और नेपाली फार्म से देहरादून या ऋषिकेश आने वाले यात्रियों को राहत है, वे अपने सामान्य मार्गों से सफर कर सकते हैं।

मसूरी जाने वाले सभी मार्ग बुधवार को भी पूर्णतः बंद रहेंगे। पुलिस ने लोगों से मसूरी की ओर यात्रा स्थगित करने की अपील की है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है और जैसे ही हालात सुधरते हैं…रूट सामान्य कर दिए जाएंगे। तब तक जनता से सहयोग और धैर्य की अपेक्षा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version