Dehradun
उत्तराखंड: अस्पताल में महिला नर्स से छेड़खानी, फिर पूर्व सैनिक को नर्स ने मारा थप्पड़
देहरादून: सीएमआई अस्पताल में एक महिला नर्स के साथ अभद्रता और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार देर रात की है जब एक वृद्ध महिला के साथ आया पूर्व सैन्यकर्मी नर्स पर फब्तियां कसने लगा और आपत्तिजनक बातें करने लगा। नर्स ने पहले संयम बरता…लेकिन जब हदें पार हो गईं तो उसने आरोपी को सरेआम थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना में आरोपी की पहचान रमेश सिंह निवासी बंजारावाला देहरादून के रूप में हुई है। वह अपनी सास का इलाज कराने अस्पताल आया था…जो 13 अक्टूबर से भर्ती हैं। पुलिस के मुताबिक रमेश सिंह सेना से सेवानिवृत्त है और वर्तमान में दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करता है।
नालापानी चौकी प्रभारी रीना वर्मा को मामले की जांच सौंपी गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रमेश सिंह ने महिला नर्स से अश्लील बातें कीं और उसे अस्पताल परिसर में अकेला पाकर उसका पीछा किया। आरोपी ने नर्स से यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी से परेशान है और अगर नर्स उसके साथ चलने को तैयार हो जाए…तो वह पत्नी और सास दोनों को “रास्ते से हटा देगा”।
सूत्रों के अनुसार आरोपी ने नर्स को पैसे देने की पेशकश भी की। इस पर नर्स ने स्टाफ को बुलाया और फिर रमेश सिंह की जमकर पिटाई की गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और उसे छेड़छाड़ और अभद्रता की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की खुद की दो बेटियां हैं इसके बावजूद उसने अस्पताल में जिस तरह का व्यवहार किया…वह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।