Udham Singh Nagar
उत्तराखंड: उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को रोजगार के अवसरों के लिए सशक्त बनाने की दिशा में उठाया अहम कदम !
काशीपुर/ उधमसिंह नगर : उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने हाल ही में बेंगलूरू स्थित इंफोसिस के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत युवक अब निशुल्क ऑनलाइन वोकेशनल कोर्स करके विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं राधेहरि पीजी कॉलेज के कौशल विकास केंद्र में संपर्क कर इन कोर्सों का लाभ उठा सकते हैं।
नवंबर महीने में, बेंगलूरू में आयोजित एक प्रशिक्षण सत्र में काशीपुर समेत प्रदेश के 29 प्राध्यापकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया। राधेहरि पीजी कॉलेज के डॉ. अमादुद्दीन अहमद ने भी इस प्रशिक्षण में भाग लिया और अब वह महाविद्यालय में छात्रों को आईटी क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं।
17000 कोर्स सॉफ्टवेयर पर पंजीकृत
इंफोसिस द्वारा संचालित इन ऑनलाइन कोर्सों में 17,000 से अधिक कोर्स सॉफ्टवेयर पर पंजीकृत हैं, जिनमें मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लैंग्वेज और लीडरशिप जैसे कोर्स शामिल हैं। यह कोर्स छात्र-छात्राओं के अलावा कोई भी व्यक्ति घर बैठे कर सकता है और अपने कौशल को बढ़ा सकता है।
महाविद्यालय में छात्रों के लिए जागरूकता अभियान
राधेहरि पीजी कॉलेज की प्राचार्य, डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि इंफोसिस और उच्च शिक्षा विभाग के बीच हुए इस करार से कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन वोकेशनल कोर्सों के लिए जागरूक किया जाएगा। इस पहल से छात्रों को डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास में वृद्धि होगी, जिससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
#VocationalCourses, #InfosysCollaboration, #OnlineFreeCourses, #ArtificialIntelligenceTraining, #SkillDevelopment