रुद्रपुर: रुद्रपुर के सिडकुल स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर आज इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। दो गाड़ियों में आई टैक्स टीम ने कंपनी के दस्तावेजों की गहन छानबीन शुरू कर दी है। यह छापा लगभग तीन घंटे से जारी है और अधिकारियों का कहना है कि यह मामला करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी से जुड़ा हो सकता है।
रामा पैनल्स कंपनी लकड़ी की प्लाई बनाने का कारोबार करती है और यह कंपनी सेक्टर 9 के प्लॉट 8 में स्थित है। छापेमारी के दौरान कंपनी के गेट से अंदर जाने पर मनाही थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है।
कंपनी प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा की जा रही इस जांच को लेकर इलाके में अटकलों का दौर जारी है। अब देखना होगा कि यह जांच कब तक पूरी होती है और इसमें कितने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा होता है।
#IncomeTaxRaid #TaxEvasion #Rudaurpur #RamaPanelsCompany #Investigation