Dehradun

उत्तराखंड: सिंचाई विभाग ने ढूंगा गांव में स्वारना नदी पर बांध बनाने की बनाई योजना…

Published

on

देहरादून – सिंचाई विभाग ने सहसपुर ब्लाक के ढूंगा गांव में स्वारना नदी पर बांध बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस परियोजना के तहत 53 गांवों में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने की उम्मीद है। इस योजना पर तीन सौ करोड़ से अधिक की राशि खर्च होने की संभावना है।

बांध निर्माण के लिए करीब 42 हेक्टेयर वन भूमि की आवश्यकता होगी, जिसके लिए वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। सिंचाई विभाग ने बांध का खाका तैयार कर लिया है, जिसमें बांध की ऊंचाई 73.1 मीटर होगी। इससे प्रतिदिन 16 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस योजना से सहसपुर क्षेत्र के 53 गांवों के सवा लाख से अधिक लोगों को बेहतर पेयजल उपलब्ध होगा। सिंचाई विभाग ने बांध की Detailed Project Report (DPR) तैयार कर ली है और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं भी शुरू कर दी हैं। बांध की ऊंचाई 15 मीटर से अधिक होने के कारण केंद्रीय जल आयोग से इंटरस्टेट क्लियरेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया भी जारी है।

बांध के लिए देहरादून वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली वन भूमि की जरूरत होगी। पहले बांध के निर्माण पर 200 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान था, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 302 करोड़ रुपये किया गया है। इस बांध का नाम पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा।

सिंचाई विभाग के सचिव आर. राजेश कुमार ने बताया कि पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह योजना बनाई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

 

 

 

#DamConstruction, #WaterSupply, #IrrigationDepartment, #SahasrpurBlock, #EnvironmentalClearance 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version