Dehradun

उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारियों के लिए विवाह पंजीकरण अनिवार्य, यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू…

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए विवाह पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है। अब सभी विवाहित कर्मचारियों को यूसीसी पोर्टल पर अपना विवाह पंजीकरण कराना होगा, जिनका विवाह 26 मार्च 2010 के बाद हुआ है। इस दिशा में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी विभागों के मुखिया को नोडल अफसर तैनात करने के निर्देश दिए हैं, जो कर्मचारियों का पंजीकरण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करेंगे और रिपोर्ट सचिव गृह को भेजेंगे।

इस संबंध में सोमवार को अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भी आवश्यक निर्देश जारी किए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यूसीसी पोर्टल पर निर्बाध पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए निदेशक आईटीडीए को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी जिले या विभाग को तकनीकी सहायता की आवश्यकता होगी, तो वे तुरंत उनसे संपर्क कर सकते हैं।

#Governmentemployees #Marriageregistration #UCCportal #Mandatoryregistration #Technicalsupport

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version